---Advertisement---

BPSC 70th परीक्षा बापू सभागार में होने वाला रद्द के बाद जानिए जनवरी से होने वाले नये परीक्षा का शेड्यूल 2025 :

By Prabhat Kumar

Updated On:

Follow Us
BPSC 70th परीक्षा बापू सभागार में होने वाला रद्द के बाद जानिए जनवरी से होने वाले नये परीक्षा का शेड्यूल 2025 :
---Advertisement---

दोस्तों आप सभी को पता ही बापू सभागार में होने वाले परीक्षा में धाँधली के कारण BPSC आयोग ने इसे रद्द कर दिया हैं । पहले तो आयोग ने किसी भी चीज की धँधली पर विश्वास ही नहीं था । तो दोस्तों हम इस आर्टिकल में जानेगे की अगला परीक्षा कब से है ।

BPSC 70th परीक्षा बापू सभागार में होने वाला रद्द के बाद जानिए जनवरी से होने वाले नये परीक्षा का शेड्यूल 2025 :

BPSC 70th बापू सभागार में होने वाला परीक्षा हो गया रद्द 2024:

असल में पूरा बवाल पटना के बापू परिसर में हुआ था. जहां एक कक्ष में 288 उम्‍मीदवारों को परीक्षा देनी थी, लेकिन जब पेपर का बंडल खोला गया, तो उसमें 192 पेपर ही निकले, जिसके बाद दूसरे कक्ष से पेपर लाकर अभ्‍यर्थियों को दिए जाने लगे. इसी को लेकर उम्‍मीदवार तरह तरह के आरोप लगाने लगे. उम्‍मीदवारों का आरोप था कि उन्‍हें पहले से खुला हुआ पेपर दिया गया है. इसी बात को लेकर कुछ अभ्‍यर्थी प्रदर्शन करने लगे और पेपर लीक होने का आरोप लगाने लगे घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. इसी दौरान पटना के डीएम ने एक अभ्‍यर्थी को थप्पड़ भी मार दिया. इसको लेकर भी बवाल मच गया। फिर BPSC आयोग ने इसे जांच-प्रताल के बाद इसे रद्द कर दिया गया है ।

BPSC 70th परीक्षा में और कहा-कहा हुआ है धँधली :

बीपीएससी 70वीं परीक्षा 912 केंद्रों पर आयोजित हुई थी (BPSC 70th Exam). जहां 911 केंद्रों पर बीपीएससी परीक्षा शांतिपूर्वक हुई थी, वहीं एक परीक्षा केंद्र (पटना स्थित बापू भवन परीक्षा केंद्र) पर काफी हंगामा हुआ था. पटना पुलिस की 2 टीमें बीपीएससी पेपर लीक मामले की जांच कर रही हैं. फिलहाल पुलिस हंगामा करने वाले 25 से 30 युवाओं की पहचान कर रही है. जिला प्रशासन ने जांच के बाद अपनी रिपोर्ट सौंपी है. उसके आधार पर बापू भवन परीक्षा भवन की परीक्षा की रद्द किया जा रहा है.

BPSC 70th परीक्षा रद्द के बाद जानिए नये परीक्षा का शेड्यूल 2024 या 2025 :

आयोग अध्यक्ष ने कहा कि इस सेंटर पर परीक्षा का आयोजन जनवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में करने की योजना है. उन्होंने कहा कि केंद्र में आवेदकों की संख्या अधिक है. इसलिए फिर से परीक्षा आयोजित करने में समय लगेगा. बीपीएससी अध्यक्ष ने कहा कि जो भी मामले में शामिल पाया जाएगा आयोग भविष्य में किसी भी परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं देगा.

सिर्फ बापू सभागार में होने वाला परीक्षा होंगे रद्द

बिहार लोक सेवा आयोग अध्यक्ष रवि मनु भाई परमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि 911 केंद्रों पर लगभग 4 लाख 75 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। अधिकांश केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही। उन्होंने पेपर लीक की अफवाहों को खारिज किया। उन्होंने कहा, ‘परीक्षा रद्द नहीं होगी, लेकिन एक केंद्र पर दोबारा परीक्षा ली जाएगी। दोबारा परीक्षा के बाद भी सभी का परिणाम एक साथ जारी होगा।’

BPSC 70th परीक्षा बापू सभागार में होने वाला रद्द के बाद जानिए जनवरी से होने वाले नये परीक्षा का शेड्यूल 2025 :

Leave a Comment