दोस्तों अगर आप दीपावली के शुभ अवसर पर बिजनेस करना चाहते हो और अच्छे खासी कमाई हो तो दीपावली पर सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस क्या-क्या है उसमें से हम पांच बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं इस आर्टिकल में और कितने बजट में शुरू हो जाएगा । कैसे करना है ।
दीपावली 2024 में खोले ये 5 बिजनेस होगा बम्पर कमाई:
दोस्तों दीपावली 2024 में हम ऐसे पांच बिजनेस के बारे में बताएंगे जो लॉन्ग टाइम के लिए भी आपको अच्छे खासे पैसे कम कर देंगे । पांच ऐसे बिजनेस के बारे में भी बताऊंगा जो शॉर्ट टाइम के लिए है।
- लॉन्ग टाइम बिजनेस:
- कपड़े का बिजनेस
- सोनार का बिजनेस
- हार्डवेयर का बिजनेस
- किराना होलसेल बिजनेस
- हलवाई का बिजनेस
- शॉर्ट टाइम बिजनेस
- मिठाई का बिजनेस
- पटाखे का बिजनेस
- मूर्ति,फोटो और स्टिकर का बिजनेस
- सजावट का बिजनेस
- पेंटिंग का बिजनेस
कपड़े का बिजनेस में कितना लागत लगेगा और इसे कैसे शुरू करे ?
Dmart business model: कैसे इतने सस्ते दामों में बेचते है रोजमर्रा की सारे प्रोडक्ट 2024