---Advertisement---

जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण  

By Prabhat Kumar

Updated On:

Follow Us
Royal Enfield Guerrilla 450
---Advertisement---

Royal Enfield बहुत दिनों के बाद अपना नया मॉडल Guerrila 450 लॉन्च कर दिया है। जिसका एग्रेसिव लुक और धांसू इंजन युवाओं को बहुत ही आकर्षित कर रहा है। Royal Enfield Guerrilla 450 को 17 जुलाई 2024 को लॉन्च कर दिया गया है और अगस्त से बिक्री शुरू हो जाएगा जिसका शुरुआती कीमत 2.39 लाख (एक्स शोरूम ) रखा गया है।

जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण  

क्या खास है Royal Enfield Guerrilla 450:

  जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण –

Royal Enfield Guerrilla 450 हिमालयन 450 पर अधारित है। यह बाइक 452cc सिंगल-सैलेन्डर, लिक्विड-कूल्ड, फोर-वॅव्ल इंजन से लैस है, जो 8000 अरपीएम पर 40 ps की आधिकतम पावर और 40nm का टॉर्क उत्तपन करता है जो शेरपा प्लेटफ़ॉर्म पर बेस्ड है।

Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स

फीचर्सबेस मॉडलटॉप मॉडल
इन्स्ट्रमन्ट क्लस्टरसेमी-डिजिटलटीएफ़टी (TFT)
यूएसबी पोर्टहाँहाँ
राइड मोडहाँ (टू )हाँ (टू )
स्मार्टफोन कंट्रोलनहींहाँ
टर्न-बाय-टर्न नेवीगेशन विया ट्रिपपर नेवीगेशन पॉडइन-बिलट (गूगल मैप्स मिररोरीनग)
ऑल-एलईडी लाइटहाँहाँ
Royal Enfield Guerrilla 450 फीचर्स

Royal Enfield Guerrilla 450 इंजन :

बाइक किसी भी कॉम्पनी का हो उसका दिल तो इंजन ही होता है। दोस्तों बात करे रॉयल एनफील्ड के न्यू मॉडल गुएररिला 450 का तो वही सिंगल-सैलेन्डर शेरपा लगा है जो हिमालय 450 मे होता है। इस इंजन में स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन भी शामिल है और 8,000 rpm पर 39.5 bhp और 5,500 rpm पर 40 Nm का टॉर्क जनरेट करता हैं जो 452cc का लिक्विड-कूल्ड Sherpa इंजन है के साथ लॉन्च हुआ हैं।

जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण  

Royal Enfield Guerrilla 450 का डाइमेनसन , लंबाई ,वजन :

Guerrilla 450 की लंबाई की बात करे तो 2090 मिलीमीटर , चौड़ाई 833 मिलीमीटर और ऊंचाई 1125 मिलीमीटर है। गुरिल्ला 450 की सीट जमीन से 780 मिमी ऊपर बैठती है और रोडस्टर 169 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस प्रदान करता है। गुरिल्ला 450 का वजन 185 किलोग्राम है।

Royal Enfield Guerrilla 450 का टैंक :

Royal Enfield Guerrilla 450 का टैंक इतना बड़ा है की आप उसमे 11 लीटर तेल रख सकते हो। खास तौर पर ये बाइक घुमादार सड़कों पर बहुत मजा आने वाला है ,लम्बी दूरी के लिए जब निकलोगे तो तेल जल्दी खतम होने की टेंसन खत्म रहेगा।

जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण  

Royal Enfield Guerrilla 450 कलर ऑप्शनअ और वैरियंट :

Guerrilla 450 में 6 कलर का ऑप्शन दिया गया है तीन वैरयंट है। और हर वैरियंट का अलग-अलग प्राइस रखा गया है। जिसमें एनालॉग, डैश और फ्लैश शामिल है। इसमें बेस मॉडल ‘एनालॉग’ वेरिएंट की कीमत 2.39 लाख है, जबकि टॉप-स्पेक ‘फ्लैश’ वेरिएंट की कीमत 2.54 लाख है। वहीं मिड-स्पेक ‘डैश’ वेरिएंट की कीमत 2.49 लाख है।

Royal Enfield Guerrilla 450 स्पीड :

Guerrila 450 बाइक का लगभग स्पीड 160km/h के रफ्तार भगत है। जो काफी कमाल का स्पीड है जब आप बाइक पर बैठेगे ऐसे लगेगा जैसे आप हवा में उड़ रहे हैं।

Royal Enfield Guerrilla 450:

EquipmentGuerrilla 450
Suspension (F)Telescopic
Suspension (R)Monoshock
Brakes (F)310 mm disc
Brakes (R)270 mm disc
Wheels17-inch
Tyres (F)120/70 R17
Tyres (R)160/60 R17
ConsoleTFT
ABSDual-channel
Royal Enfield Guerrilla 450

Royal Enfield Guerrilla 450 किस के लिए :दोस्तों ये बाइक खासकर उन लोगों के जो एडवेंचर और टूरिंग के शौकीन हैं। यानि जिसको लम्बे सफर और घूमने फिरने के शौकीन है। दोस्तों इस बाइक का स्पीड 165किलो मीटर प्रति घंटा का रफ्तार देता है । अगर आप टरवलिंग वलोग बनाने के शौकीन है तो आप जरूर इसे देख सकते है । या आपको यक लुक चाहिए जो अगर रास्ते में निकले तो लोग देखते रह जाए तो आपके लिए ये बाइक Royal Enfield Guerrila 450 एक दम सटीक है । क्युकी इसका इंजन हिमालियन 450 के तर्ज पर तैयार किया गया है ।

1 thought on “जानिए न्यू धांसू Royal Enfield Guerrilla 450 क्यों खिच रहा है युवाओं का आकर्षण  ”

Leave a Comment