आज देश की शान , जान हमारे देश की कोहनूर मशहूर उधयोगपत्ती सर रतन टाटा जी अब हमारे बीच नहीं रहे कल रात 9 अक्टूबर 2024 को हमसब का साथ हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ कर चला गया ।
देश की शान मशहूर उधयोगपत्ती सर रतन टाटा जी अब नहीं रहे हमारे बीच 2024:
सर रतन टाटा जी एक सपते से बीमार चल रहे थे इस बीच उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर भी फैली थी पर सर रतन टाटा ने खुद ट्विट कर के बोल जी मैं बस मेडिकल चेकप के लिए गए थे । परंतु आज हम सब का साथ हमेशा के लिए छोड़ के चले गए।