दोस्तों 2025 में Redmi मोबाईल खरीदने से पहले उसके फायदे और नुकसान के बारे में जानना बहुत जरूरी है । दोस्तों Redmi मोबाईल के बारे में ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव है पिछले तीन सालों का दोस्तों रेडमी मोबाइल भी एक कमाल का फोन है ।
दोस्तों इस आर्टिकल में हम रेडमी के उस मोबाईल के बारे में बात करेगें जिसकी कीमत 10000/- हजार से 15000/- हजार तक है ।
जानिए रेडमी मोबाईल खरीदने के फायदा और नुकसान 2025:
दोस्तों रेडमी मोबाईल खरीदने के कई सारे फायदा और नुकसान है चलिए जानते है –
रेडमी मोबाईल लेने के फायदा | रेडमी मोबाईल लेने के नुकसान |
1. सबसे सस्ता और मजबूत मोबाईल मिलेगा । | 1. कैमरे की Quality Vivo के तुलना में कम पड़ेगा। |
2. Oppo मोबाईल की तुलना में यह हैंग नहीं करेगा । | 2.Oppo की तुलना में इसमें एक्स्ट्रा फीचर काम रहेगा । |
3. इसका चार्जिंग पिन कभी खराब नहीं होगा। | 3.वही Vivo की तुलना में चार्ज तोड़ा स्लो होता है। |
4. गेम खेलने के लिए भी बहुत अच्छा फोन है । | 4.गेम के लिए vivo की तुलने में तोड़ासा स्पीड स्लो रहेगा |
5.बैटरी बैकअप बहुत अच्छा राहता है । | 5.Samsung के तुलना में प्रशनल इंफोरमेसन लीक होन की संभावनए अधिक होता है । |
रेडमी मोबाईल का कौन सा मॉडल लेना चाहिए ?
दोस्तों रेडमी के कई सारे मॉडल है , हम इस आर्टिकल में रेडमी के तीन ऐसे मॉडल के बारे में बात करेंगे जो अभी लटेस्ट लॉन्च हुआ फोन है और उसकी कीमत 10000 हजार से 15000 हजार तक है । आप इनके अंतर को समझिए और खुद निर्णय लीजिए ।
- रेडमी की अभी लटेस्ट तीन मॉडल है 1.Redmi 12 5g और 2. Redmi 13 5g ,3.Redmi Note 13 5G
Redmi 12 5g , Redmi 13 5g और Redmi Note 13 5G क्या अंतर है ?
Redmi 12 5g | Redmi 13 5g | Redmi Note 13 5G |
1. प्राइस : 12499/- | 1. प्राइस : 13499/- | 1. प्राइस : 14999/- |
2. रैम : 6gb | 2. रैम : 6gb | 2. रैम : 6gb |
3.डिस्प्ले :17.2cm(6.79) FHD+ Display 90Hz Adaptive Sync Refresh Rate | 3.डिस्प्ले :17.2cm(6.79) FHD+ Display 120Hz Adaptive Sync Refresh Rate | 3.डिस्प्ले :16.94cm(6.67) AMOLED display 120Hz Refresh Rate |
4.बैटरी :22.5 फास्ट चार्जर और 5000mAh बैटरी | 4.बैटरी :33W फास्ट चार्जर और 5030mAh बैटरी | 4.बैटरी :33W फास्ट चार्जर और 5000mAh बैटरी |
5.कैमरा :High Resolution 50 MegapixelAI Dual Camera | 5.कैमरा :108 MP कैमरा रिंग फैलाश के साथ | 5.कैमरा :108MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ अल्ट्रा HD में फोटो कैप्चर कर सकते है। 3X इन-सेंसर ज़ूम के साथ बिना क्वालिटी खोए ज़ूम की हुई तस्वीरें ले सकते है । 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है । |
क्या रेडमी मोबाईल कभी हैंग भी होगा ?
दोस्तों हर चीज की एक छमता होता है,अगर उस से बढ़कर उस पर लोड दिया जाए तो वो जरूर हैंग होगा । फिर भी मैं आपको अपनी अनुभव से बाता रहा हूँ आप कितने Application यूज कर सकते है और आपने फोन को हैंग होने से कैसे बचा सकते हो ।
- दोस्तों रेडमी मोबाईल में कम से कम 100 Application आराम से यूज कर सकते हैं ।
- दोस्तों अगर आप रेडमी फोन को हैंग होने से रोकना चाहते है तो उसकी स्टोरेज को कभी फूल न होने दें ।
- जब आपको फोन के यूज हो जाए तब आप Application को पूरी तरह से बंद कर दे ।
रेडमी मोबाईल कितना टिकाऊ होते हैं?
दोस्तों सच तो ये है की कोई भी मोबाईल उसके देखभाल और उसे आप कितना संभालकर रखते है उस पर निर्भर करता है। लेकिन रेडमी मोबाईल क्यों टिकाऊ है
Redmi का फोन कितने साल तक चलता है?
रेडमी मोबाईल के कौन से मॉडल में सबसे अच्छा कैमरा है ?
दोस्तों रेडमी के जो तीन मॉडल है जो दास हजार से पंद्रह हजार तक आता है उसे देखा जाए तो Redmi Note 13 5G के कैमरा सबसे बेस्ट है। क्योंकि 108MP के ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ अल्ट्रा HD में फोटो कैप्चर कर सकते है। 3X इन-सेंसर ज़ूम के साथ बिना क्वालिटी खोए ज़ूम की हुई तस्वीरें ले सकते है । 16MP फ्रंट कैमरा भी दिया गया है ।
रेडमी मोबाईल के चार्जर पिन जल्दी खराब भी होता है ?
दोस्तों हम अपने तीन साल के अनुभव से रेडमी की मोबाईल के चार्जर, उसेके पिन आज तक खराब होते नहीं देखे है । इस सब में रेडमी अपने यूजर्स को हमेशा परेशानी होने से बचाता है और एक बेहतर स्मार्ट फोन तैयार कर के देता है ।
रेडमी मोबाईल में बैटरी बैकप कैसा रहता है ?
दोस्तों रेडमी मोबाईल के बैटरी भी बहुत टिकाऊ होता है। एक बार फूल चार्ज करने के बाद अगर लगतर फोन चलते भी है तो भी आपका 6 से 7 घंटा आराम से यूज कर सकते है । कोई परेशानी नहीं होगा ।
क्या रेडमी मोबाईल में गेम खेल सकते है?
जी हाँ दोस्तों आप रेडमी मोबाईल गेम खेलने के लिए भी मस्त फोन है इसमे आपको 17.2cm(6.79) FHD+ Display
120Hz Adaptive Sync Refresh Rate मिल जाता है ।
Redmi फोन की सबसे बड़ी खराबी क्या है?
दोस्तों रेडमी मोबाईल में कोई कमी तो नहीं है लेकिन अगर आप Vivo से तुलना कर के देखेंगे तो आपको थोड़ा सा आपको कमी महसुस होगा लेकिन उतना में चल सकता है । जैसे –
- Refresh Rate में आपको हल्का सा कमी महसूस होगा ।
- फोटो क्वालिटी
Redmi फोन की सबसे बड़ी खाशियत क्या है?
दोस्तों रेडमी की सबसे खास बात यह की वह अपने यूजर के लिए कम दामों में एक अच्छा फीचर के साथ दमदार फोन ले कर आते है । इसके अलावा भी की सारी खशियत है जैसे की –
- डिस्प्ले
- बैटरी
- कैमरा
- साउण्ड
- मजबूती
क्या रेडमी मोबाईल के लिए सर्विस सेंटर है?
जी हाँ दोस्तों रेडमी मोबाईल में अपने यूजर्स के लिए किसी भी गाँव कस्बे के बड़े मार्केट में सर्विस सेंटर की सुविधा रखेते है आप अपनी समस्या को वहाँ पर जा कर समाधान कर सकते है ।
ऑनलाइन रेडमी मोबाईल खरीदने के फायदा और नुकसान:
दोस्तों मैंने अपना पहला मोबाईल रेडमी का online ही लिए थे मुझे कोई दिक्कत नहीं हुआ । अगर आप एक भरोसे मंद साइट से लेते है तो आपको कोई नुकसान नहीं होगा ।
ऑनलाइन मोबाईल खरीदने के लिए कोन सा वेबसाईट बढ़िया रहेगा ?
दोस्तों मेरे हिसाब से अभी भरोसे मंद साइट दो ही है एक अमजोन और फिलिपकार्ट आप अगर online मोबाईल लेना चाहते है तो इसे रिचआउट कर सकते है । अगर आपको चीजे आपके पसंद का न आए तो आप इजली इसे रिटर्न भी कर सकते है । आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाएगा ।